आगामी टूर्नामेंट

ब्रेकडांस अब हुआ ओलंपिक खेल, ओलंपिक में शामिल हुआ ब्रेकडांस

 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में ब्रेकडांस को शामिल कर लिया है. युवा दर्शकों को लुभाने के लिए आईओसी ने यह फैसला किया है. ब्रेकडांस अब आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल हो गया है.
इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया है. इन तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए.
आईओसी ने पेरिस खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्यो की तुलना में 10 कम कर दी यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धाएं होंगी. भारोत्तोलन की 4 श्रेणियां कम कर दी गई हैं. इसके साथ ही 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा, जो टोक्यो ओलंपिक से 600 कम है.

Leave Your Comment

Click to reload image