अन्य खेल / अन्य खेल

Bicycle Rally on World Bicycle Day - 'विश्व साइकिल दिवस ३ जून' को मनपा द्वारा साइकिल रैली 'सायकल फॉर नागपुर' का आयोजन

 

साइकिल रैली

 

नागपुर:
 
मनपा, नागपुर द्वारा ३ जून को 'विश्व साइकिल दिवस' के अवसर पर सुबह ६ बजे साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। साइकिल चालकों के सहयोग से मनपा द्वारा इस साइकिल रैली आयोजित की गई है। इस रैली के ‘सायकल फॉर नागपुर' लोगो का अनावरण मनपा आयुक्त तथा प्रशासक राधाकृष्णन बी. के द्वारा किया गया।
 
इस अवसर पर उपायुक्त सुरेश बागडे, शहर बाइसिकल के मेयर डॉ. अमित समर्थ, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षण विभाग के संचालक डॉ. शरद सूर्यवंशी, मनपा शिक्षा अधिकारी राजेंद्र पुसेकर, क्रीडा अधिकारी डॉ. पीयूष आंबुलकर, उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के सहायक शिक्षा अधिकारी सुशील बंसोड़, डॉ. पद्माकर चारमोडे, अशफाक शेख, नागपूर एनसीसी ग्रुप के कैलाश पटले, एनडीएए के गणेश वाणी, प्रदीप देशपांडे, जयंत मेंढी, अंकीत शेगावकर, दिलीप वाकड आदी उपस्थित थे।
 
१६ किलोमीटर की इस रैली का शुभारंभ ३ जून को सुबह ६ बजे नागपुर महानगरपालिका मुख्यालय, सिविल लाइंस से होग।।  रैली में भाग लेने ऑनलाइन रजिस्टर करना अनिवार्य है। महानगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट www.nmcnagpur.gov.in पर 'विश्व साइकिल दिवस रैली पंजीकरण फॉर्म' (World Bicycle Day Rally Registration Form) पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी भरकर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ३१ मई तक ऑनलाइन पंजीकरण करना है। पंजीकृत प्रतिभागियों को मनपा द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।
 
साइकिल रैली में भाग लेने के लिए मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी. द्वारा सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज को पत्र भेजने के निर्देश जारी किया है। मनपा आयुक्त ने अपील की है कि नागपुर शहर के सभी गैर सरकारी संगठन, साइकिल प्रेमी और छात्र साइकिल रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
 
साइकिल रैली का मार्ग
 
प्रारंभ - मनपा मुख्यालय सिविल लाइंस - लिबर्टी टॉकीज चौक से बाएं - छावनी चौक - पुराना काटोल नाका चौक - जापानी उद्यान चौक - लेडीज क्लब चौक - लॉ कॉलेज चौक - शंकर नगर चौक से बाएं - झांसी रानी चौक - लोहा पुल न्यू अंडरपास से दाएं - मोक्षधाम चौक - अशोक चौक - रेशम बाग चौक - जगनाडे चौक से बाएं - गंगाबाई घाट चौक से बाएं - टेलीफोन एक्सचेंज चौक - सी.ए. रोड - मेयो हॉस्पीटल - संविधान चौक - मनपा मुख्यालय - समापन।
 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image