अन्य खेल / अन्य खेल

Chess Champion - नागपुर डिस्ट्रिक्ट अंडर 13 ओपन व गर्ल्स चेस चेम्पियनशीप में जय, स्वांनदी रहे विजेता

 
नागपुर
 
चेस एसोसिएशन नागपुर, कल्पना प्रकाश वेलफेयर फाउडेसन और जीएच रायसोनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउडेसन के सहयोग से आयोजित नागपुर डिस्ट्रिक्ट अंडर 13 ओपन व गर्ल्स चेस चेम्पियनशीप में शिर्ष वरीय जय सवालखे ने ओपन वर्ग में और 11वी वरीयता प्राप्त स्वानंदी सोल ने लड़कियों के वर्ग में खिताब जीता. प्रतियोगीता का आयोजन कस्तूरचंद पार्क के समीप श्रध्दा हाउस के विवेकानंद हॉल में किया गया. ओपन वर्ग में जय 7 वें और अंतिम राउंड में शौनक बडोले को हराकर 6.5 अक के विजेता बने .   दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए आरूष चित्रे ने अर्णव भारतीया को पराजित कर 6 अंक के साथ उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. बालिका वर्ग में स्वानंदी ने अंतिम और 5वे अपराजित रहते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की. उन्होंने अंतिम राउंड में रिद्धि अग्रवाल को हराकर 5 अंक हासिल कर खिताब अपने नाम किया. रिद्धि सहित श्रध्दा बजाज, वीधि मिरत्रीकोटकर और दिव्याशी खेंडेलवार के 4.4 अंक थे. ऐसे में 15.5 तकनीकी अंक हासिल करके वाली रिद्धि उपविजेता बनी.

Leave Your Comment

Click to reload image