अन्य खेल / टेबल टेनिस

ऑरेंज सिटी के किरण माकोड़े इंडियन मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में

 
29 फरवरी 2020

पिंक सिटी जयपुर में आयोजित योनेक्स-सनराइज 44वे इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में नागपुर के सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी किरण माकोड़े ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।

राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन की मेजबानी में जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में 50 वर्ष आयुवर्ग के मेंस सेमीफाइनल में किरण माकोड़े का सामना पूर्व चैम्पियन आंध्रप्रदेश के लिंगेशवर राव से हुआ। सेमीफाइनल के इस रोमांचक मैच में माकोड़े ने अपने आक्रामक खेल और जोरदार स्मैश के दम पर विपक्षी राव पर दबाव बनाते हुए सीधे सेटो में 21-17, 30-28 से जीत हासिल कर खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

Leave Your Comment

Click to reload image