फुटबॉल

FIFA WORLD CUP 2022 : फाइनल में अर्जेंटीना, क्रोएशिया को 3-0 से मात देकर अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के फाइनल में

 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में मंगलवार देर रात खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से मात देकर वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। अर्जेंटीना की टीम अब 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता फ्रांस या मोरक्को से भीड़ेगी। अर्जेंटीना की टीम ने इस जीत के साथ अपने तीसरे खिताब की ओर अपने कदम बढ़ाए हैं। वहीं क्रोएशियाई टीम का पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना सपना ही बन कर रह गया। 35 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी और 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज अर्जेंटीना की इस जीत के हीरो बने। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए क्रोएशियाई टीम को नेस्तानाबुत कर दिया। मेसी ने एक जबकि अल्वारेज ने दो गोल दागे। 
 
अर्जेंटीना की टीम ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा। टीम पूरे मैच में आक्रमक खेल दिखाते हुए क्रोएशियाई खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा। मैच में पहला बड़ा लम्हा 32वें मिनट में आया। क्रोएशियाई गोलकीपर की गलती की वजह से अर्जेंटीना को पेनाल्टी मिला। कप्तान मेसी ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इस गोल के 5 मिनट बाद ही 39वें मिनट में अल्वारेज ने दूसरा गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दोनों टीमें हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में क्रोएशियाई टीम ने वापसी करने की कोशिश की। लेकिन अर्जेंटीना की टीम ने काउंटर अटैकिंग खेल जारी रखते हुए मैच 69वें मिनट में तीसरा गोल करते हुए क्रोएशियाई टीम को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया। मेसी के शानदार पास को अल्वारेज ने गोल में बदल इस मैच में अपना दूसरा गोल दागा। 
 
वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाना है। इस मैच की विजेता टीम 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से भीड़ेगी। अर्जेंटीना की टीम फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर अपना तीसरा वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगी।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image