फुटबॉल

FIFA SUNIL CHHETRI - भारत के स्टार फुटबॉलर और कप्तान सुनील छेत्री FIFA द्वारा सम्मानित

 

रोनाल्डो और मेसी के साथ एक खास लिस्ट में बनाई जगह

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को फीफा ने उनके फुटबॉल करियर पर तीन एपिसोड की सीरीज जारी कर सम्मानित किया है. भारत के सबसे सफल फुटबॉलरों में से एक, छेत्री देश के सर्वकालिक शीर्ष गोल स्कोरर और सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से 131 आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में 84 गोल किए हैं, जो मैसी के 90 और रोनाल्डो के 117 गोल से पीछे हैं.
 
FIFA ने अपने विश्व कप हैंडल से ट्वीट किया, "आप रोनाल्डो और मैसी के बारे में सब जानते हैं. अब तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की कहानी के बारे में जान लें . सुनील छेत्री, कप्तान फैंटास्टिक अब फीफा प्लस पर उपलब्ध हैं

Leave Your Comment

Click to reload image