INDIAN FOOTBALL FEDERATION - महिला-पुरुष फुटबॉलर को समान फीस
20-Sep-2022
267
भारतीय फुटबॉल को बढ़ावा देने फेडरेशन का प्लान- हर राज्य में अंडर-17 लीग और टीम के विदेशी दौरे भी बढ़ेंगे
पूर्व भारतीय खिलाड़ी अब देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। देश में फुटबॉल में सुधार के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के नए अध्यक्ष कल्याण चौबे और महासचिव शाजी प्रभाकरन ने खास प्लान तैयार किया है।
नए प्लान के तहत, देश के हर राज्य में युवाओं के लिए फुटबॉल लीग होगी। प्रभाकरन ने कहा- 'हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं कि सभी स्कूलों में फुटबॉल की शुरुआत हो। इससे बेहद शुरुआती लेवल से ही अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे और जिला स्तर पर फुटबॉलर्स की संख्या बढ़ेगी। अंडर-17 खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल लीग आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। फेडरेशन अब साई, खेल मंत्रालय के साथ मिलकर हर राज्य में यह लीग आयोजित करेगा, जिससे खिलाड़ी अपनी स्किल और स्ट्रेंथ बढ़ा पाएंगे। यह लीग युवाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म देगी।