Football के चैंपियन - 1930 से 2022 तक FIFA World Cup के विजेता
FIFA World Cup 2022 का आयोजन इस साल कतर में होना है. फैंस वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित है और आयोजक इस इवेंट को सफल बनाने के लिए तैयार है. ये वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण होगा. FIFA वर्ल्ड कप के विजेताओं पर नजर डालें तो अभी तक ब्राजील का ही दबदबा देखने को मिला है. 2022 ये साल फीफा वर्ल्ड कप का 22 वां संस्करण होगा. इसकी तैयारियां जोरो शोरों से शुरू हो चुकी है. FIFA वर्ल्ड कप का आयोजन हर 4 साल में एक बार अलग-अलग देशों में कराया जाता है. पहला फीफा वर्ल्ड कप साल 1930 में उरुग्वे में खेला गया था.
1930 से अभी तक कुल 21 बार फीफा वर्ल्ड कप खेला जा चुका है. इस साल नंबवर-दिसंबर में कतर में होने जा रहा वर्ल्ड कप भी बहोत मजेदार होगा. इस साल कौन जीतेगा ये तो नहीं पता लेकिन हम आपको अभी तक हुए सभी फीफा वर्ल्ड कप विजेता देशों के बारे में बताते हैं. ब्रॉजील, जर्मनी, इटली और फ्रॉस का हमेशा से फीफा वर्ल्ड कप में दबदबा रहा है.
FIFA वर्ल्ड कप के चैंपियन की सूची:
- 1930
विजेता- उरुग्वे
उपविजेता- अर्जेंटीना
- 1934
विजेता- इटली
उपविजेता- चेकोस्लोवाकिया
- 1938
विजेता- इटली
उपविजेता- हंगरी
- 1950
विजेता- उरुग्वे
उपविजेता- ब्राजील
- 1954
विजेता- पश्चिम जर्मनी
उपविजेता- हंगरी
- 1958
विजेता- ब्राजील
उपविजेता- स्वीडन
- 1962
विजेता- ब्राजील
उपविजेता- चेकोस्लोवाकिया
- 1966
विजेता- इंग्लैंड
उपविजेता- पश्चिम जर्मनी
- 1970
विजेता- ब्राजील
उपविजेता- इटली
- 1974
विजेता- पश्चिम जर्मनी
उपविजेता- नीदरलैंड
- 1978
विजेता- अर्जेंटीना
उपविजेता- नीदरलैंड
- 1982
विजेता- इटली
उपविजेता- पश्चिम जर्मनी
- 1986
विजेता- अर्जेंटीना
उपविजेता- पश्चिम जर्मनी
- 1990
विजेता- पश्चिम जर्मनी
उपविजेता- अर्जेंटीना
- 1994
विजेता- ब्राजील
उपविजेता- इटली
- 1998
विजेता- फ्रांस
उपविजेता- ब्राजील
- 2002
विजेता- ब्राजील
उपविजेता- जर्मनी
- 2006
विजेता- इटली
उपविजेता- फ्रांस
- 2010
विजेता- स्पेन
उपविजेता- नीदरलैंड
- 2014
विजेता- जर्मनी
उपविजेता- अर्जेंटीना
- 2018
विजेता- फ्रांस
उपविजेता- क्रोएशिया
- 2022
कतर में मिलेगा नया विजेता