Cricket - Ranaji Trophy: फैज फजल के हाथों विदर्भ रणजी टीम की कमान - Faiz Fazal
10-Dec-2022
305
नागपुर
विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज फैज फजल रणजी ट्रॉफी में विदर्भ क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। विदर्भ की टीम ग्रुप D में रेलवे के खिलाफ अपना लीग मैच खेल कर रणजी ट्रॉफी की शुरुवात करेंगे। यह मैच 13 से 16 दिसंबर तक विदर्भ टीम के होम ग्राउंड नागपुर में होगा। अक्षय वाडकर टीम को टीम का उप कप्तान बनाया गया है और सिद्धेश वाठ् होंगे विकेटकीपर। सुहास फड़कर, नईम रज्जाक और चंद्रशेखर अतराम के वीसीए चयन समिति ने गुरुवार को यह घोषणा की।
टीम इस प्रकार है:
फैज फजल (कप्तान), अक्षय वाडकर (उप कप्तान), रघुनाथ संजय, अथर्व तायडे, गणेश सतीश, मोहित काले, अपूर्व वानखेड़े, सिद्धेश वाठ् (विकेटकीपर), आदित्य सरवटे, हर्ष दुबे, अक्षय वखरे, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, रजनीश गुरबानी और ललित यादव।
टीम में 5 स्टैंडबाई खिलाड़ियों का भी समावेश है जो इस प्रकार है
अमन मोखड़े, अक्षय अग्रवाल, नचिकेत भूते, शुभम कापसे और अक्षय करनेवार।
कोच: संजीव शर्मा
मैनेजर: शिरीष जोशी
फिजियो: नितिन खुराना
ट्रेनर: युवराज सिंह धसौढी
वीडियो एनालिस्ट: अनिरुद्ध देशपांडे