क्रिकेट

CRICKET: सहवाग और प्रसाद भारतीय क्रिकेट टीम की ‘पुरानी’ रणनीति पर नाराज

 
बंगलादेश के हाथों वन डे शृंखला में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम की ‘पुरानी’ रणनीति पर नाराजगी जताई है। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम प्रबंधन को कठिन फैसले लेने होंगे जबकि सहवाग ने रोहित शर्मा की टीम से ‘जागने’ के लिए कहा। अपने चिर परिचित अंदाज में सहवाग ने ट्वीट किया,‘क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार’। जागने की जरूरत है।’ प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा,‘दुनिया भर में भारत इतने क्षेत्रों में नयी पहल कर रहा है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारी रणनीति बरसों पुरानी है।’ उन्होंने कहा,‘इंगलैंड ने 2015 विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद कठिन फैसले लिए और आज इतनी शानदार टीम बन गई है। भारत को भी कड़े फैसले लेने होंगे और सोच बदलनी होगी।’

 

Leave Your Comment

Click to reload image