क्रिकेट

NAGPUR 2nd T20 - IND vs AUS: नागपुर में टीम इंडिया है ऑस्ट्रेलिया पर भारी, जानें रिकॉर्ड

 
नागपुर
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला जाएगा. भारत को सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया नागपुर में होने वाले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. अगर नागपुर में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां उसने पिछले दो T20 मैचों में जीत हासिल की है. 
 
टीम इंडिया नागपुर में पांचवीं बार T20 मैच खेलने उतरेगी। वह पिछली बार यहां 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी. इसे भारत ने 30 रनों से जीत लिया था. जबकि जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने नागपुर में कुल 4 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 2 मैचों में जीत हासिल की और 2 में हार का सामना किया. उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर हराया है.

Leave Your Comment

Click to reload image