क्रिकेट

IND - AUS T20 क्रिकेट मैच के लिए कडी सुरक्षा, जामठा से नागपुर सिटी तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

 

नागपुर

 
नागपुर के जामठा स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले भारत और ओस्ट्रेलिया के बीच होने वाले T20 मैच को लेकर पुलिस विभाग ने कमर कस ली है.इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस विभाग ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की है.बुधवार को दोनों किक्रेट टीमों के आगमन के साथ ही पुलिस का बंदोबस्त होगा.भारतीय टीम होटल रेडिसन ब्लू और ओस्ट्रेलिया टीम मेरेडियन होटल में रूकने वाली है. इसलिए एयरपोर्ट से ही दोनों टिमौ के साथ पूलिस क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहेंगी. इस दौरान सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक मैनेजमेंट की होगी. वापसी में एक साथ बड़ी संख्या में किक्रेट प्रशंसक शहर की तरह आएंगे. इसलिए पुलिस ने उनके लिए जामठा स्टेडियम से रहाटे कोलोनी तक ग्रीन 

Leave Your Comment

Click to reload image