T20 CRICKET - उमेश यादव खेलेंगे ओस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की T20 सीरीज
अनुभवी तेज गेनबाज उमेश यादव को ओस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की T20 सीरीज के लिए मो. शमी की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया हैं. शमी का कोविड -19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव पाया है जिसके कारण वह इस सीरिज में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने कहा कि तेज गेंदबाज शमी का कोविड़ -19 के लिए किया गया परिणाम पॉजिटिव पाया है और वह ओस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 T20 मैच की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे . चयन समिति ने उनकी जगह उमेश को टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई ने उसके साथ ही कहा कि नवदीप सैनी भारत 'ए' और न्यूज़ीलैंड 'ए' के बीच आगामी 3 मैचो की वनडे सीरिज में नहीं खेले पाएंगे. वह उत्तर क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र के बीच दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. सैनी की जगह ऋषि धवन को भारत 'ए' टिम में शामिल किया गया हैं.