क्रिकेट

लंबे इंतजार के बाद नागपुर में होने जा रहा है T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच

क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म. भारत - ऑस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच 23 सप्टेंबर को नागपुर मे विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन के जामठा स्थित स्टेडियम मे खेला जाएगा.
 
लगभग तीन साल के लंबे समय के बाद नागपुर मे होने जा रहा है इंटरनॅशनल मैच.  इससे पहले 10 नोव्हेंबर 2019 को नागपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मैच खेला गया था, जिसमे भारत ने बांग्लादेश को 30 रन से हराया था.  भारत - ऑस्ट्रेलिया T20 सिरीज का दुसरा मैच 23 सप्टेंबर को नागपुर मे विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन के जामठा स्थित स्टेडियम मे खेला जाएगा.  T20 वर्ल्डकप से पहले अपनी तैयारियो का जयजा लेने ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रिका की टीम सप्टेंबर और ऑक्टोबर मे भारत आ रही है. टीम इंडिया 20 सप्टेंबर से 11 ऑक्टोबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 T20 मैच और साऊथ आफ्रिका के साथ 3 T20 मैच और 3 वनडे मैच की सीरिज खेलेगी.
 

16 ऑक्टोबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया मे शुरू होने वाले T20 कप से पहले तैयारी के लिहाज से तीनो टीमो के लिये ये क्रिकेट सीरिज बहोत खास होगी. 

Leave Your Comment

Click to reload image