नही रहे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉक एडवर्ड्स
6 अप्रैल 2020
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉक एडवर्ड्स का 64 साल की आयु में निधन हो गया। एडवर्ड्स को बिग हिटर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर याद किया जाएगा। एडवर्ड्स ने न्यूजीलैंड की ओर से छह टेस्ट मैच और आठ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सेंट्रल डिस्ट्रक्टि प्रोविन्स ने सोमवार को उनके निधन की पुष्टि की।
निधन के कारणों का पता नहीं चला है। एडवर्ड्स ने 1974 से 1985 के बीच सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट प्रोविन्स टीम से 67 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। एडवर्ड्स अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, जिनकी बल्लेबाजी शैली टी20 के फॉर्मैट की थी, लेकिन उनके जमाने में टी20 फॉर्मैट के मैच नहीं खेले जाते थे।
एडवर्ड्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पल 1978 में ऑकलैंड में रहा था जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक बनाए थे। एडवर्ड्स ने 8 टेस्ट मैचों में 25.13 की औसत से कुल 377 रन बनाए, उनके नाम तीन टेस्ट हाफसेंचुरी दर्ज हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने छह मैचों में 23 की औसत से 138 रन बनाए।