अन्य खेल / बॉक्सिंग
World Boxing Championship: विश्व चैंपियनशिप में Mirabai Chanu के Bronze Medal जितने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जितने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा हमे आप पर गर्व है। कलाई में चोट लगने के बावजूद कुल 200 किग्रा भार उठाकर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, अपनी कलाई की चोट के बावजूद, उन्होंने अभी भी डब्ल्यूसी में 200 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता, मीराबाई चानू को डब्ल्यूडब्ल्यूसी में महिलाओं के 49 किग्रा में रजत जीतने पर बधाई। उन्होंने चीन की ओलंपिक चैंपियन होउ झिहुआ को 198 किग्रा में हराया। आप पर गर्व है।
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू कलाई की चोट के कारण अपने गोल्ड से चूक गईं। इसके बावजूद उन्होंने (87 किग्रा + 113 किग्रा) कुल 200 किग्रा भार उठाकर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा मेडल है, इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 kg (85 kg प्लस 109 kg) भार उठाकर गोल्ड जीता था। चीन की जियांग हुइहुआ ने 206 किलो वेट उठाकर गोल्ड जीता। जियांग ने स्नैच में 83 किलो वेट और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वेट को उठाया। टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट होउ झिहुआ ने 198 किलो वेट (89 किग्रा+109 किग्रा) उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
BOXING: ऑरेंज सिटी की अल्फिया पठान एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में
नागपुर की चैंपियन बॉक्सर अल्फिया पठान ने जॉर्डन में चल रही एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अल्फिया ने 81 किलो वेट कैटेगरी में कजाकिस्तान की लझ्हत कुंगीबायेवा को 5-0 से करारी मात देते हुऐ फाइनल में प्रवेश किया और इस सीजन में लझ्हत कुंगीबायेवा के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज की। एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में अल्फिया का मुकाबला मेजबान जॉर्डन की इस्लाम हुसैली से होगा।
गौरतलब हो के अल्फिया के बॉक्सिंग कोच और मार्गदर्शक गणेश पुरोहित के मार्गदर्शन और अपनी कडी मेहनत से अल्फिया ने इस कुकाम को हासिल किया है।
OLYMPIC BRONZE MEDAL WINNER LOVLINA का छलका दर्द, कहा- मेरे कोच को किया जा रहा प्रताड़ित
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके कोच को अधिकारियों से ‘लगातार उत्पीड़न’ का सामना करना पड़ रहा है, जिससे राष्ट्रमंडल खेलों की उनकी तैयारियों में बाधा आ रही है। भारतीय मुक्केबाजी टीम रविवार रात आयरलैंड में अभ्यास शिविर के बाद यहां खेल गांव पहुंची, लेकिन लवलीना की निजी कोच संध्या गुरुंग खेलगांव में प्रवेश नहीं कर सकीं, क्योंकि उनके पास एक्रीडिटेशन (मान्यता) नहीं था। लवलीना संभवत: राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपने निजी कोच अमेय कोलेकर को अपने साथ रखना चाहती थीं, लेकिन वह भारतीय दल की लंबी सूची में शामिल नहीं थे। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट में अपनी पीड़ा साझा की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज मैं बहुत दुख के साथ कह रही हूं कि मुझे (मानसिक तौर पर) प्रताड़ित किया जा रहा है। ओलंपिक में पदक लाने में मेरी मदद करने वाले कोच को मेरे अभ्यास और प्रतियोगिता के समय हर बार हटाकर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है।’ उन्होंने लिखा, ‘इनमें से एक कोच संध्या गुरुंग द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता भी है। मेरे दोनों कोच को शिविर में अभ्यास के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत देरी से शामिल किया जाता है। इससे मुझे अभ्यास में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। और मानसिक प्रताड़ना तो होती ही है।’
कोच के प्रमाणन का तुरंत इंतजाम हो : खेल मंत्रालय - खेल औरयुवा मामलों के मंत्रालय ने मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की ‘मानसिक उत्पीड़न’ की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते भारतीय ओलंपिक संघ को आदेश दिया है कि वह लवलीना की कोच के प्रमाणन का इंतजाम करे। मंत्रालय के खेल विभाग ने ट्विटर पर लवलीना की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते कहा, ‘हमने भारतीय ओलंपिक महासंघ से अनुरोध किया है कि लवलीना बोरगोहेन की कोच के प्रमाणन के लिए तुरंत इंतजाम किया जाए।’
क्रिकेट
फुटबॉल
बैडमिंटन
एथलेटिक्स
ब्लॉग
स्पोर्ट्स कोटा जॉब
तलवारबाजी में नागपूर ने जीते 3 पदक
19-Jul-2022
211
खिलाड़ी
प्रशिक्षक
खेल आहार
लॉकडाउन के दौरान शरीर को ऐसे बनाएं एक्टिव
19-Jul-2022
209
खेल में फिटनेस
आगामी टूर्नामेंट
फोटो गैलरी
Photo Gallery
19-Jul-2022
254
Photo Gallery
19-Jul-2022
235
Photo Gallery
19-Jul-2022
266