अन्य खेल / चेस
CHESS: बीकानेर इंटरनैशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता में ABHIJIT GUPTA ने वियतनाम के DUC HOU को हराया
भारत के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता ने बीकानेर इंटरनैशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता में 7वें राऊंड में एक बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में वियतनाम के डुक हुआ को पराजित किया तो 8वें राऊंड में मंगोलिया के बट्चुलून टेगमेड से ड्रॉ खेलते हुए 7 अंक बनाकर अपनी एकल बढ़त को बनाए रखा है और खिताब जीतने की और मजबूत कदम बढ़ा दिए है।
अभिजीत के ठीक पीछे ईरान के तहबाज अराश चल रहे है जिन्होंने 8वें राऊंड में भारत के अनुज श्रीवात्रि से बाजी बराबर खेलते हुए 6.5 अंक बना लिए है, पर चुकी अभिजीत तहबाज को पहले ही मात दे चुके है ऐसे में दोनों के बीच मैच नहीं होगा और अभिजीत को कोई बड़ा खिलाड़ी चुनौती देता नजर नहीं आ रहा है। 8वें राऊंड के सबसे बड़े उलटफेर में टॉप सीड जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया को यू.एस.ए. के 64 वर्षीय रासेत जियातिडनोव ने पराजित कर सभी को चौंका दिया है। इस प्रतियोगिता में 30 लाख रुपए पुरस्कार राशि वाली कुल 10 राऊंड में अब सिर्फ 2 राऊंड शेष है।
CHESS CHAMPION OF CHHATTISGARH CM TROPHY 2022: जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया ने जीता खिताब, रूस के बोरिस सेवचेंको बने उपविजेता
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न हुई चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी ग्रांड मास्टर इंटरनैशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपनी वरीयता साबित करते हुए प्रतियोगिता के टॉप सीड जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवान पंट्सूलिया ने अपने नाम कर लिया। लेवान ने प्रतियोगिता में 7 जीत दर्ज की तो 3 मुकाबले बराबरी पर खेलते हुए 10 राऊंड में कुल 8.5 अंक बनाए और अपराजित रहते हुए यह खिताब हासिल किया।
भारत को अपना दूसरा घर कहने वाले लेवान इससे पहले 2 बार मुंबई ओपन और एक बार दिल्ली इंटरनैशनल का खिताब जीत चुके है। रूस के बोरिस सेवचेंको ने अंतिम राऊंड में भारत के श्रीहरी एलआर को मात देकर 7.5 अंकों पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरा स्थान हासिल किया।
CHESS IN CHHATTISGARH CM TROPHY - इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट में जारी है शह और मात का खेल
इंडियन गैंडमास्टर श्री मोहम्मद नूबैरशाह शेख और जर्जिया के ग्रैंडमास्टर श्री पनसूलिया लेवन अभी तक सर्वश्रेष्ठ पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं
28 सितंबर को होगा प्रतियोगिता का समापन
रायपुर
राजधानी रायपुर में आयोजित इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट के आज 8 वें दिन लगभग 150 खिलाड़ियों के बीच शतरंज का महामुकाबला जारी है। शह और मात के इस खेल मे नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी पूरी जोर आजमाईस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर आयोजित इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में रसिया, उक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, काजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ी शामिल है। अभी तक खेले गए टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के इंडियन गैंडमास्टर श्री मोहम्मद नूबैरशाह शेख और जर्जिया के ग्रैंडमास्टर श्री पनसूलिया लेवन सर्वश्रेष्ठ पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं। 28 सितंबर को प्रतियोगिता का अंतिम चक्र पूरा होगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी के बी केटेगरी चैलेंजर्स वर्ग का अंतिम मैच 23 सितंबर को खेला गया था।
आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा ने होटल ग्रैंड इंपीरिया हॉटल पहुंचकर वहां आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही आयोजकों को बेहतर प्रबंधन के लिए सराहना की। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के के उपाध्यक्ष सुश्री किरण अग्रवाल, महासचिव विनोद राठी भी मौजूद थे।
आज खेले गए टूर्नामेंट में बोर्ड नंबर दो पर अजय कार्तिकेन इंटरनेशनल मास्टर तमिल नाडु ने मंगोलिया की ग्रैंड मास्टर वटचुलून तसेग्मेद के साथ ड्रॉ बाजी खेली। इंटरनेशनल मास्टर सम्मेद जयकुमार सेटे ने ईरान के इंटरनेशनल मास्टर तहबाज अर्स के साथ ‘‘क्वीन गेम विट‘‘ ‘‘डिक्लाइन‘‘ ओपनिंग करते हुए बाजी को बराबर पर छोड़ दिया। छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट मास्टर रवि कुमार को आज क्रोउत्सक कुंडू (2358 रेटिंग) से पराजय का सामना करना पड़ा। फीडर मास्टर वेदांत पनेशर के साथ इंटरनेशनल मास्टर अरुण्यक घोष के साथ क्वीन गेम विद एक्सेट्रेट ओपनिंग करते हुए बाजी को बराबर पर छोड़ा। एल. श्री हरि पांडिचेरी और कोउत्सव चटर्जी पश्चिम बंगाल को इटालियन ओपनिंग करते हुए पराजित कर दिया। छत्तीसगढ़ के एस धनंजय ने केरला के जिनान जोमोन को काले मोहरों से खेलते हुए पराजित कर दिया। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय खिलाड़ी विनोद कुमार शर्मा ने काले मोहरों से खेलते हुए श्रीलंका के प्रियंका रा-चामिन को तीसरी चाल में पराजित कर दिया।
CHESS - छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी के बी कैटेगरी चैलेंजर्स के विजेताओं को किया सम्मानित
तमिलनाडु के आर यू अरुण बने चैलेंजर्स वर्ग के चैम्पियन
विजेताओं को चैलेंजर्स ट्राफी और चेक देकर किया गया सम्मानित
रायपुर
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल आज राजधानी रायपुर के हॉटल शगुन फार्म में आयोजित चेस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी के बी कैटेगरी चैलेंजर्स वर्ग के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को चैंलेजर्स ट्राफी और चेक देकर सम्मानित किया। चैलेंजर्स वर्ग में ओवरवॉल विजेता तमिलनाडु के श्री के. आर. यू. अरूण (रेटिंग 1861) पाइंट-8 एवं उपविजेता महाराष्ट्र के श्रेयण मजूमदार (रेटिंग 1743) पाइंट-8 रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, रायपुर नगर पालिक निगम के अध्यक्ष श्री एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरूचरण सिंह होरा, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंघानिया एवं अंतराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त शतरंज खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल मौजूद थी।
इस अवसर पर मंत्री श्री उमेश पटेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेल एक साकारात्मक वातावरण का निर्माण करता है। ऐसे खेलों के आयोजन होने से लोगों में एक उत्साह का संचार होता है। छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र. में तेजी से आगे आ रहा है। प्रदेश में बेहतर अधोसंरचना का निर्माण का काम दु्रत गति से जारी है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल अकादमियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए उघोग जगत का सहयोग भी लिया जा रहा है। रायपुर और बिलासपुर में अवासीय एवं गैर अवासीय खेल अकादमी संचालित है। आगे और भी खेल अकादमियों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की हर जिले में वहां के लोगों में जिस खेल के प्रति ज्यादा रूचि है, उस खेल के अकादमी का निर्माण किए जाने की योजना है। खेल अकादमियों में खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उघोग जगत, खेल के क्षेत्र से जुड़े लोगों एवं इस काम में सहयोग करने वालों सभी लोगों से चर्चा कर छत्तीसगढ़ में खेल के विकास के लिए निति बनाई गई है।
*इन शतरंज खिलाड़ियों को चैलेंजर्स ट्राफी से किया गया सम्मानित*
विगत 5 दिनों से चली आ रही यह स्पर्धा नौ चक्रों में संपन्न हुई जिसमें 20 राज्यों व 3 फेडरेशन नेपाल, बांग्लादेश, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। चैंलेजर्स वर्ग में ओवरऑल विजेता रहे तमिलनाडु के श्री आर. यू. अरूण (रेटिंग 1861) पाइंट-8, उपविजेता महाराष्ट्र के श्रेयण मजूमदार (रेटिंग 1743) पाइंट-8 एवं तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के श्री बिशाल बासक (रेटिंग 1716) पाइंट-7.50 लेकर तीसरे स्थान प्राप्त किया। 1800 से 1400 रेटिंग में विजेता बिहार के मोहम्मद रेयान, उपविजेता महाराष्ट्र के श्री अनस नंदनएवं तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के अजय संतोष पार्थरेड्डी रहे। इसी प्रकार 1400 से 0 रेटिंग वालों में विजेता झारखंड के अधिराज मि़त्रा, उपविजेता तमिलनाडु के आर.संतोष एवं तीसरे नंबर पर तेलंगाना के एन. रोहित रहे।
महिला वर्ग में विजेता राजस्थान की दक्षिता कुमावत, उपविजेता महाराष्ट्र की संस्कृति वानखड़े एवं तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की स्नेहा हलदर रही। 60 साल से अधिक उम्र वालो में विजेता राजस्थान के देव कांतिलाल, उपविजेता मध्यप्रदेश की एस.के. राठौर एवं तीसरे नंबर पर राजस्थान के आर. के. गुप्ता रहे। बेस्ट छत्तीसगढ़ प्लेयर वर्ग मेें विजेता लाव्याज्योति रात्रे, उपविजेता विवके साहू एवं तीसरे नंबर पर रजनीकांत बख्शी रहे। दिव्यांग वर्ग में विजेता अमित देशपांडे, उपविजेता मधुकेश राम एवं तीसरे स्थान पर महेश सुदार रहे। अंडर 15 लड़के वर्ग में विजेता महाराष्ट्र के दार्स शेट्टी एवं उपविजेता देल्ही के दक्ष गोयल रहें वहीं अंडर 15 लड़की वर्ग में विजेता मध्यप्रदेश की केरा डागरिया एवं उपविजेता देल्ही की क्रिशिका गर्ग रही। अंडर 13 लड़के वर्ग में विजेता आंध्रप्रदेश के निहाल स्वर्ण एवं उपविजेता पश्चिम बंगाल के सम्यक रहे। अंडर 13 लड़की वर्ग में विजेता देल्ही की साक्षी जैन एवं उपविजेता श्रेयली पटनायक रही।
अंडर 11 लड़के वर्ग में विजेता आंध्र प्रदेश के कोला भावन, एवं उपविजेता कर्नाटक के अपार सक्सेना रहे। अंडर लड़की वर्ग में विजेता देल्ही की प्रिशिता गुप्ता एवं उपविजेता महाराष्ट्र की निहारा कौल रही। अंडर 9 लड़के वर्ग में विजेता आंध्रप्रदेश के वासीरेड्डी अर्जुन एवं उपविजेता पी. मिथिलेश रहे। अंडर 9 लड़की वर्ग में छत्तीसगढ़ की इशिका एवं उपविजेता तेलंगाना की आरोही माथुर रही। अंडर 7 लड़के वर्ग में विजेता महाराष्ट्र के पर्व हकानी एवं उपविजेता छत्तीसगढ़ के विवान गुप्ता रहे। अंडर 7 लड़की वर्ग में विजेता तेलंगाना की आम्या अग्रवाल एवं उपविजेता मध्यप्रदेश की राध्या रही।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महामंत्री श्री विनोद राठी, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्री एम. चंद्रशेखर, रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव श्री नवीन शुक्ला, निर्णायक श्री स्वप्निल बंसोड़ आशुतोष शर्मा सहित शतरंज खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी मौजूद थे।
CHESS @ RAIPUR - छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट में हो रही दिमागी कसरत
*राजधानी रायपुर में शह-मात के खेल के महारथियों का महामुकाबला जारी*
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर रहा इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट*
*छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट का हो रहा आयोजन*
*राजधानी रायपुर में 15 देशों के 500 से अधिक खिलाड़ियों के बीच हो रहा शतरंज का मुकाबला*
रायपुर
छत्तीसगढ़ में इन दिनों शह-मात के खेल के महारथियों का आमना-सामना हो रहा है। यहां छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में भारत के विभिन्न राज्यों समेत 15 देशों के 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ी चेसबोर्ड पर अपने बौद्धिक कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह स्पर्धा दो कैटेगरी में आयोजित हो रही है, जिसमें मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया में और चैलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा शगुन फॉर्म वीआईपी रोड रायपुर में खेली जा रही है। इसमें मास्टर्स कैटेगरी में 50 बोर्ड लाइव चलते हैं। वहीं इस कैटेगरी में 64 बोर्ड पर प्रतिदिन बिसात बिछती है। जबकि चैलेंजर्स कैटेगरी में रोजाना 120 से ज्यादा बोर्ड पर बिसात में शह-मात का खेल चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पूरा आयोजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ी में विभिन्न खेलों को लेकर वातावरण तैयार किया जा रहा है। यहां लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल के निर्देश पर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा हो रहा है। इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों में 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फीडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स समेत अन्य वर्गों के खिलाड़ी शामिल हैं।
*कुल 15 देशों से पहुंचे हैं शतरंज खिलाड़ी :*
छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में भारत के अनेक राज्यों के शतरंज खिलाड़ियों के साथ ही रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कज़ाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल से शतरंज के महारथी और खिलाड़ी पहुंचे हैं। चेस बोर्ड पर अपनी हर एक चाल से विश्व रेटिंग सुधारने की कोशिश इन खिलाड़ियों की है।
क्रिकेट
फुटबॉल
बैडमिंटन
एथलेटिक्स
ब्लॉग
स्पोर्ट्स कोटा जॉब
तलवारबाजी में नागपूर ने जीते 3 पदक
19-Jul-2022
211
खिलाड़ी
प्रशिक्षक
खेल आहार
लॉकडाउन के दौरान शरीर को ऐसे बनाएं एक्टिव
19-Jul-2022
209
खेल में फिटनेस
आगामी टूर्नामेंट
फोटो गैलरी
Photo Gallery
19-Jul-2022
254
Photo Gallery
19-Jul-2022
235
Photo Gallery
19-Jul-2022
266