Fencing: Gold Medal to Team Nagpur - महाराष्ट्र राज्य ओलंपिक में नागपूर को स्वर्ण सहीत 4 पदक
नागपुर
महाराष्ट्र शासन एवं महाराष्ट्र ओलंपिक असोसिएशन द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य ओलंपिक क्रिडा स्पर्धा 2022-23 को हुऐ तलवारबाजी (फेन्सींग) स्पर्धा औरंगाबाद में 5 से 8 जनवरी 2022 के दरम्यान खेली गई. इस स्पर्धा में संपूर्ण राज्य से अनेक खिलाडी सम्मीलित हुए. जिसमें नागपूर टीम का भी समावेश था. नागपूर के टीम एवं व्यक्तिगत खेलते हुए नागपूर के खिलाडीयों ने स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक प्राप्त किये. व्यक्तिगत खेलते हुए श्रुती जोशी ने सॅबर इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और लडकों की टीम ने सॅबर इवेंट में कास्य पदक हासिल किया. जिसमें शुभम देवघरे, यश सोनटक्के, मुकुल मेंगरकर, आवेश सोमकुवर सामिल थे. उसी तरह लडकों की टीम ने फॉईल इवेंट में कास्य पद हासिल किया जिसमें अंकित गजभिये, यश सोनटक्के, तन्मय सावरकर, आवेश सोमकुवर का समावेश था. लडकीयों की टीम ने इपी इवेंट में कास्य पदक पर अपना नाम लिखा जिसमें हर्षदा दमकोंडवार, स्पर्श बिनेकर, मनस्वी शेंडे, वेदसी राजुरकर, एवं लडकीयों की टीने ने ही फॉईल इवेंट में कास्य पदक हासिल किया. जिसमें हर्षदा दमकोंडवार,अनुश्री जगमोहन, श्रुती जोशी शामिल थी.
टीम मैनेजर एवं संघटन सचिव श्री मोहम्मद शोएब व टीम के कोच नंदकुणाल धनवरे, वैजनाथ रेवतकर टीम ऑफिशियल राहुल मांडवकर और आकाश ठाकरे का इस जीत के मौके पर तलवारबजी संघटन के अध्यक्ष अजय सोनटक्के ने अभिनंदन तथा कोषाध्यक्ष सुरेश हजारे, परिक्षीत गोहीया, सागर भगत, स्नेहलता भगत, अश्विनी टेंभुर्णे, विशाल दातारकर, सारीका चवरे इन वरिष्ठ खिलाडीयों ने भी अभिनंदन किया.