BADMINTON - रायपुर में होगा इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट
19-Sep-2022
301
रायपुर
* छत्तीसगढ़ में पहली बार मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार हो रही मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में 12 देशों के खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेंगे। इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में लगभग 12 लाख के इनाम विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।
20 से 25 सितंबर तक होने वाले इस बड़े बैडमिंटन टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ से 6 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमे आकर्षि कश्यप, जूही देवांगन, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, ईशान भटनागर और वेंकट गौरव शामिल है।
इस टूर्नामेंट में देश के टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे है जिसमे सौरभ वर्मा, मालविका बांसोड, सुमित रेड्डी, सिक्की रेड्डी, उन्नति हुड्डा, शंकर मुत्तु, तनिषा क्रेष्टो, श्रुति मिश्रा, विश्ववर्धन गौड, कृष्णा प्रसाद जैसे भारत के बड़े खिलाड़ी शामिल है। इस इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री संजय मिश्रा ने बताया के मोवा के आईस्पोर्ट्स बैडमिंटन एरीना होने वाली प्रतियोगिता का क्वालीफाइंग राउंड 20 और 21 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 22 सितंबर से में ड्रा के मैच शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया के इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के अलावा और 11 देश कुल 550 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। ये सभी खिलाड़ी महिला - पुरुष एकल व युगल तथा मिश्रित युगल में हिस्सा लेंगे।
इस प्रतियोगिता में भारत और 11 देश हिस्सा लेंगे जिसमे श्रीलंका, थाईलैंड, कनाडा, अमेरिका, मालदीव, मारिशस, सयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जांबिया ये देश शामिल है।