साई स्पोर्ट्स-नेहरू मंडल फाइनल में
16 जनवरी 2020
आक्रामक खेल की बदौलत कबड्डी स्पर्धा के जूनियर गर्ल्स सेमीफाइनल में काटोल स्थित साई स्पोर्ट्स क्लब ने त्रिरत्न और नागपुर के नेहरू क्रीड़ा मंडल ने विदर्भ क्रीड़ा मंडल को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
चिटणवीस पार्क में खेले गए पहले सेमीफाइनल में साई स्पोर्ट्स ने कामठी के त्रिरत्न को 32-17 के अंतर से हराया. वहीं दूसरे मैच में नेहरू क्रीडा मंडल ने विदर्भ क्रीड़ा मंडल पर 26-23 के करीबी अंतर से पराजित किया. जूनियर वर्ग के लड़कों में एकलव्य नागपुर ने जय मल्हार को 32-10, जयहिंद एकता क्लब ने मराठा चैलेंजर को 47-16, ओमनगर ने वीर बजरंग को 41-8, सुभाष क्रीड़ा मंडल ने नवप्रतिभा शालेय को 10-10 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.