एथलेटिक्स

INDIAN OLYMPIC ASSOCIATION - भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव 10 दिसंबर को होंगे, जस्टिस राव समिति नई तारीख को दी मंजूरी

 

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA ) की कार्यकारी समिति के चुनाव के लिए सेवानिवृत जस्टिस एलएन राव समिति द्वारा रखी गई नई तारीख को मंजूरी देते हुए कहा कि चुनाव 10 दिसंबर को होंगे। न्यायमूर्ति डी वाइ चंद्रचूड और हिमा कोहली ने नियमों के अनुसार IOA के सदस्यों को संशोधित संविधान के मसौदे के प्रसार की अनुमति भी दे दी, ताकि 10 नवंबर को आमसभा की बैठक में इसे स्वीकृति दी जा सके।

 
पीठ ने संविधान का मसौदा बनाने वाले जस्टिस राव के लिये 20 लाख रुपए पारिश्रमिक भी तय किया और कहा कि वह IOA के सदस्यों के बीच इसके प्रसार की औपचारिकतायें भी तय करेंगे। न्यायालय ने देश भर की अदालतों को संविधान के मसौदे या कार्यकारी समिति के प्रस्तावित चुनाव संबंधी किसी भी याचिका को मंजूर करने से भी यह कहकर रोक दिया कि इस तरह की याचिकाओं की सुनवाई सिर्फ उसके समक्ष होगी ।
 
न्यायालय ने 10 अक्टूबर को आईओए के तीन दिसंबर को होने निर्धारित चुनाव पर रोक लगाने को मंजूरी दे दी थी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड की बैठक पांच दिसंबर को होनी है ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image