तलवारबाजी में नागपूर ने जीते 3 पदक
हाल ही में कोल्हापूर में आयोजीत 32वी सीनियर और महाराष्ट्र राज्य अजिंक्यपद तलवारबाजी का आयोजन किया गया। जिसमें नागपूर के खिलाडीयों ने अपने उम्दा प्रदर्शन करते हुये 3 पदक हासिल किये। स्पर्धा का आयोजन दि.23 ते 25 ऑक्टो. 2021 को श्विाजी विद्यापीठ, कोल्हापूर में आयोजीत किया गया था जिसमें 1 रजत और 2 कास्य ऐसे कुल 3 पदक हासिल कर खिलाडीयों ने नागपूर का नाम रोशन किया।
सायबर टीम इवेन्ट में व्यक्तिगत खेलते हुये श्रुती जोशी ने रजत पदक पे अपना नाम दर्ज किया तो लडीकीयों की टीम ने सायबर इवेन्ट में ही खेलते हुये कास्य पदक अपने नाम किया। उसी तरह लडको की टीम ने भी सायबर इवेन्ट में खेलते हुये कास्य पद प्राप्त किया। विजेता लडकीयों की टीम में श्रुती जोशी, शर्वरी गोसेवाडे, विद्यानी उमाटे, काजल गुप्ता शामील थी तो लडकों की टीम में यश सोनटक्के, मुकूल भंडारकर, मुशरफ खान, आयुष कहाटे शामील थे।
खिलाडीयों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने कोच अंकित गजभिये, राहुल मांडवकर को दिया।